श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में सीआरपीएफ के दो जवानों ने एक लड़की को डूबने से बचा लिया। स्थानीय लोगों और ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने जवानों द्वारा दिखाई गई इस बहादुरी की मंगलवार को जमकर तारीफ की।
सोमवार को सीआरपीएफ के जवान एम. जी. नायडू और नल्ला उपेंद्र ने 14 वर्षीय निगीना को तेज धाराओं में बहते देखा तो वह तुरंत उसे बचाने के लिए कूद पड़े। अगर जवान अपनी जान पर खेलकर तुरंत लड़की को बचाने के लिए नहीं जाते तो वह पानी में डूब गई होती।
लड़की के माता-पिता और अन्य स्थानीय लोगों ने भावुक होते हुए कहा कि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वे इन दोनों जवानों का किस तरह से धन्यवाद करें।
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, यह बहादुरी का एक अद्भुत काम था, जिसके लिए पूरा क्षेत्र इन दो बहादुर जवानों का आभारी है। इसके अलााव कई ट्विटर उपयोगकतार्ओं ने भी दोनों सैनिकों की बहादुरी को खूब सराहा।