चेन्नई : जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार के आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दो जवानों -जी. सुब्रह्मण्यम और सी. शिवचंद्रन- के पार्थिव शरीर तमिलनाडु पहुंच गए हैं।
आतंकी हमले में कुल 49 जवान शहीद हो गए थे।सुब्रह्मण्यम का पार्थिव शरीर मदुरै और शिवचंद्रन का पार्थिव शरीर तिरुचिरापल्ली ले जाया गया।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने तिरुचिराप्पली हवाईअड्डे पर शिवचंद्रन को अपनी अंतिम विदाई दी।
दूसरी तरफ, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने सुब्रह्मण्यम के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया।