नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां कहा कि उनकी सरकार की घरेलू स्तर के साथ-साथ विदेश नीति के मोर्चो पर उपलब्धियां, सरकार की अगुवाई करने वालों की वजह से नहीं, बल्कि स्पष्ट जनादेश के साथ बहुमत की सरकार के कड़े फैसलों की वजह से हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के गोत्र के बगैर तीन दशकों में यह पहली बहुमत की सरकार है।
मोदी ने कहा कि 2014 से पांच वर्ष की अवधि में भारत न सिर्फ दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में इसका कद बढ़ा है।
आगामी आम चुनाव से पहले लोकसभा में अपने अंतिम संबोधन के दौरान मोदी ने कहा, इसका श्रेय मोदी या सुषमा (स्वराज) जी को नहीं जाता है, इसका श्रेय 125 करोड़ भारतीयों द्वारा लिए गए फैसले को जाता है, जिसने एक पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई।
मोदी ने कहा कि तीन दशक बाद यह एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार है।
उन्होंने कहा, आजादी के बाद कांग्रेस गोत्र के बिना यह पहली पूर्ण बहुमत की सरकार है। कांग्रेस गोत्र के बिना पहली गठबंधन की सरकार वाजपेयी जी की थी।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार को सबसे अधिक 44 महिला सांसदों के लिए भी याद रखा जाएगा।
उन्होंने कहा, इस अवधि के दौरान मंत्रिमंडल में महिला मंत्रियों की संख्या सबसे अधिक रही है और दो महिला मंत्री सुरक्षा की मंत्रिमंडलीय समिति में रही हैं। लोकसभा अध्यक्ष व प्रधान सचिव भी महिला हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, देश ने डिजिटल दुनिया में अपना स्थान बनाया है..जब दुनिया ग्लोबल वार्मिग के बारे में बात कर रही है तो यह देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की अगुवाई कर रहा है..यह पहल आने वाले सालों में लाभदायक होगी।
मोदी ने कहा, देश आर्थिक वृद्धि का एक केंद्र बना है और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में भी इसका कद बढ़ा है। इसके पीछे मोदी जी या सुषमा जी नहीं हैं, बल्कि इसका वास्तविक कारण बहुमत की सरकार है। दुनिया बहुमत की सरकार को मान्यता देती है और जब एक प्रधानमंत्री वैश्विक नेताओं से मिलता है तो वे जानते हैं कि उनके पास जनादेश है।