शिलांग : मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हर कश्मीरी चीज के बहिष्कार के आह्वान का मंगलवार को समर्थन किया।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल की इस आशय की अपील का हवाला देते हुए रॉय ने ट्वीट किया, कश्मीर का दौरा न करें, अगले दो वर्षों के लिए अमरनाथ न जाएं। कश्मीर एम्पोरिया या कश्मीरी व्यापारियों से वस्तुएं न खरीदें, जो हर सर्दियों में आते हैं। हर कश्मीरी चीज का बहिष्कार करें। मैं सहमत होने के लिए तैयार हूं।