मुंबई : हॉरर-थ्रिलर मराठी फिल्म लपाछपी के निर्देशक विशाल फुरिया का कहना है कि वह खुद को हॉरर-थ्रिलर-मिस्ट्री विधा से दूर नहीं कर सकते। लपाछपी तीन साल बाद वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के साथ वापसी कर रही है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिली थी।
युवा फिल्मकार ने क्रिमिनल जस्टिस का सह-निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया के साथ किया है।विशला ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, मेरी पहली फिल्म लपाछपी कन्या भ्रूण हत्या, हत्या और समाज के कुछ स्याह पहलुओं पर बनी एक हॉरर फिल्म थी। क्रिमिनल जस्टिस में भी हत्या, थ्रिलर है।
उन्होंने कहा, मैं खुद को डार्कनेस से दूर नहीं रह सकता क्योंकि मैं उस दुनिया से बखूबी वाकिफ हूं। क्रिमिन जस्टिस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है।