बेंगलुरू : कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने कहा कि राज्य की जनता दल-(सेकुलर) और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार को गुरुवार को सुबह 11 बजे बहुमत साबित करना होगा। कुमार ने सोमवार को यहां सदन की व्यापार सलाहकार बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मैंने मुख्यमंत्री को निर्देश दिया है कि वह विधानसभा में गुरुवार (जुलाई 18) को बहुमत साबित करें।
विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई बैठक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धारमैया और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी.एस. यदियुरप्पा शामिल रहे।