ब्रासीलिया : ब्राजील के ब्रूमादिन्हो में एक लौह-अयस्क खदान पर बने बांध के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। प्रशासन ने यह जानकारी दी। सिन्हुआ के अनुसार बचावकर्मी हादसे में मारे गए लोगों के शव बरामद करने और इसमें बचे लोगों की तलाश करने में जुटे हैं।
प्रशासन ने कहा कि इस आपदा की चपेट में आए लोगों के जिंदा मिलने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। इस त्रासदी की चपेट में आए लोगों में से करीब 279 लापता हैं, जिनमें से करीब आधे लौह अयस्क खनन कंपनी वेल के कर्मचारी थे।
ब्राजील के प्रांत मिनास जेराइस के ब्रूमादिन्हो नगरपालिका में खदान पर बना बांध शुक्रवार को ढह गया था और आसपास के इलाके कीचड़, गाद की चपेट में आ गए और ग्रामीण इलाकों के कई घरों जमींदोज हो गए।
हादसे के समय बांध के ठीक नीचे बने कंपनी के कैफेटेरिया में कई श्रमिक दोपहर का भोजन कर रहे थे, जो गाद में जमींदोज हो गया।