नई दिल्ली : बीजू जनता दल के सांसद लाडू किशोर स्वैन के निधन के कारण उनके प्रति सम्मान के तौर पर बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही बिना किसी कामकाज के दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ओडिशा के सांसद के निधन की घोषणा की।
सदन में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उसके बाद दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
स्वैन का मंगलवार रात को 71 साल की उम्र में निधन हो गया। किडनी संबंधी रोग के कारण उन्हें भुवनेश्वर में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वैन 2014 में अस्का संसदीय सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे।