मुंबई : अभिनेता कुणाल कपूर ने कहा कि उनका सपना लाइव ऑडियंस के सामने गाना गाने का है। कुणाल ने बुधवार को ट्विटर पर माइक पकड़े अपनी एक तस्वीर साझा की।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, मैं, एक कार्यक्रम में बोल रहा हूं। मेरा सपना हालांकि मंच पर प्रस्तुति देना है। लेकिन यह जल्द होने वाला नहीं है। मेरे परिवार में हर कोई गा सकता है लेकिन मुझमें गायिकी के जीन्स नहीं आ पाए।
कुणाल (41) ने बताया कि उन्होंने गायिकी सीखने के लिए एक शिक्षक भी रखा था।
वह कहते हैं, मैंने एक शिक्षक को काम पर रखा था जिसने कहा था कि मैं किसी को भी सिखा सकता हूं और दो सप्ताह की कोशिश के बाद वह गायब हो गया।
कुणाल आखिरी बार 2018 की फिल्म गोल्ड में नजर आए थे।