शिमला : हिमाचल प्रदेश के कसौली में एक अदालत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक कश्मीरी छात्र को सोशल मीडिया पर एक कमेंट में पुलवामा हमले की प्रशंसा करने के आरोप में रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने कहा कि सोलन जिला के बद्दी में चितकारा यूनिवर्सिटी के बी.टेक के छात्र तहसीन गुल को एक कमेंट करने और आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद दार की तस्वीर अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो पर लगाने पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।
कमेंट के बारे में अन्य छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को बताने के बाद यूनिवर्सिटी की शिकायत पर छात्र को गिरफ्तार किया गया। गुल पर धारा 153बी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने पांच अन्य कश्मीरी छात्रों को भी हिरासत में लिया था लेकिन उन्हें बाद में जाने दिया गया।