नई दिल्ली : देश की थोक कीमतों पर आधारित सालाना महंगाई दर जनवरी 2019 में घटकर 2.76 फीसदी हो गई। यह साल 2018 के इसी महीने में 3.02 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, क्रमिक आधार पर जनवरी के लिए दिए गए थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि थोक कीमतों में धीमी दर बढ़ोतरी हुई, जो दिसंबर 2018 में 3.80 फीसदी दर से बढ़ी।
भारत के थोक मूल्य सूचकांक संख्या की समीक्षा में मंत्रालय ने कहा, मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित सालाना मुद्रास्फीति दर (अनंतिम) जनवरी 2019 के लिए (जनवरी 2018 की तुलना में) 2.76 फीसदी रही, जबकि इसके पिछले महीने यह 3.80 (अनंतिम) और पिछले साल के इसी महीने 3.02 फीसदी रही थी।
वाणिज्य मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है, चालू वित्त वर्ष में अबतक बिल्ड अप मुद्रास्फीति दर 2.49 फीसदी रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.47 फीसदी थी।