नागपुर : नागपुर में गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड धारक दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने गुरुवार को एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। ज्योति की लंबाई महज 63 सेंटीमीटर है। वोड डालने गईं ज्योति को लोग अचरज भरी निगाह से देख रहे थे।
लाल और चेक स्लीवलेस ड्रेस पहनीं दो फीट एक इंच की लंबाई वालीं ज्योति अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए धैर्य के साथ कतार में खड़ी हुईं।
मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए ज्योति ने मीडिया से कहा, मैं सभी लोगों से वोट डालने का आग्रह करती हूं। कृपया पहले वोट डालें फिर अपने अन्य काम करें।
एक सेलेब कुक व उद्यमी आमगे बिग बॉस-6, में नजर आ चुकी हैं और अमेरिकी व इटेलियन टीवी सीरीज में अभिनय कर चुकी हैं। लोनावाला (पुणे) के सिलेब्रिटी वैक्स म्यूजियम में उनका अपना स्टैच्यू भी लगा है।