पेरिस : आस्ट्रिया के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को खराब व्यवहार की महिला करार दिया है।
थीम का यह बयान उस समय आया जब वह सेरेना की जिद के कारण फ्रेंच ओपन मैच जीतने के बाद आयोजित अपना प्रेस कांफ्रेंस बीच में ही छोड़ने पर मजबूर हुए।
शनिवार को थीम जब उरुग्वे के पाब्लो चुवास को तीसरे दौर में हराने के बाद प्रेस कांफ्रेंस एटैंड कर रहे थे, तब एक टूर्नामेंट अधिकारी ने उनसे कहा कि उन्हें 23 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुकीं सेरेना के लिए प्रेस कांफ्रेंस रूम खाली करना होगा।
दरअसल, उसी दिन सेरना भी अपना मुकाबला हार गई थीं और इसी कारण वह काफी नाराज थीं। वह जल्दी से जल्दी अपना प्रेस कांफ्रेंस खत्म करना चाहती थीं, जो अटैंड करना अनिवार्य है।
ऐसे में थीम को न चाहते हुए भी सेरेना के लिए अपना प्रेस कांफ्रेंस बीच में खत्म करना पड़ा।
बीबीसी के मुताबिक थीम ने कहा, हर खिलाड़ी को इंतजार करना होता है। यह खराब व्यवहार की ओर इशारा करता है। यह मेरा नजरिया है।
सेरेना मैच हारने के बाद इतना नाराज थीं कि वह जल्दी से जल्दी अपना प्रेस कांफ्रेंस खत्म करना चाहती थीं और इसी कारण उन्होंने अधिकारियों से कहा कि या तो वे तुरंत उनके लिए कमरा खाली करवाएं या फिर उनका इंतजाम किसी और कमरे में करें।
इसे लेकर स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने भी नाराजगी जाहिर की थी। फेडरर ने कहा था कि थीम एक बड़े खिलाड़ी हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था। फेडरर के मुताबिक टूर्नामेंट अधिकारियो ने इस मामले को ठीक तरीके से नहीं सम्भाला।