मुंबई : स्वरागिनी – जोड़ें रिश्तों के सुर की चर्चित अभिनेत्री हेली शाह का कहना है कि उन्हें दूसरे शो का हिस्सा बनने की कोई जल्दबाजी नहीं थी क्योंकि वह ब्रेक लेना चाहती हैं।
अभिनेत्री वर्ष 2017 के धारावाहिक देवांशी में नजर आई थीं। वह आगामी शो सूफियाना इश्क में दिखाई देंगी।
हेली ने कहा, मैं सूफियाना इश्क का हिस्सा बनकर खुश हूं क्योंकि निर्माता मुझे एक बेहतरीन और बेहद चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने का मौका दे रहे हैं। मैं पर्दे पर वापसी के लिए सही समय का इंतजार करना चाहती थी। मुझे इस बात की कोई जल्दी नहीं थी क्योंकि मुझे अपने जीवन का आनंद लेने के लिए ब्रेक की जरूरत थी।
उन्होंने कहा, देवांशी खत्म होने के बाद, मेरे पास प्रस्तावों की भरमार थी, लेकिन मैं एक ही प्रकार के किरदार नहीं निभाना चाहती थी। मैं हमेशा कुछ नया, ताजा और चुनौतीपूर्ण तलाशती हूं।
वह लाल इश्क और रसोई की जंग मम्मियों के संग जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं।