जयपुर : जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के शुरुआती दिन गुरुवार दोपहर बाद इसके लंच एरिया में लगे एक पेड़ की डाली नीचे आ गिरी, जिससे चार लोग घायल हो गए। एक मेडिकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों का उपचार किया। लंच एरिया केवल प्रतिनिधियों के लिए था और महोत्सव में आने वाले अन्य लोगों को यहां जाने की इजाजत नहीं थी।
आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा, डिग्गी पैलेस के प्रतिनिधियों वाले क्षेत्र में पेड़ का एक हिस्सा नीचे आ गिरा, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और एहतियाती उपाय किए गए। हालात काबू में हैं और महोत्सव तय कार्यक्रम के अनुसार जारी है।