वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अपने चीन के समकक्ष शी जिनपिंग से व्यापार समझौते की समय सीमा दो मार्च से पहले मुलाकात नहीं करेंगे। अमेरिका चीन के उत्पादों पर दो मार्च को उत्पाद शुल्क में वृद्धि करने वाला है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट के मुताबिक, अमेरिका और चीन के वाणिज्य अधिकारियों की दो दिनों की वार्ता के दौरान ट्रंप ने गुरुवार को यह बात कही। ट्रंप इसी महीने के अंत में एशिया के अपने दौरे के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ दूसरी मुलाकात करने वाले हैं।
संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि क्या उनकी शी से मुलाकात होगी? ट्रंप ने कहा, शायद। संभव है बहुत जल्द।
अमेरिकी राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या दोनों नेताओं की मुलाकात समय सीमा (शुल्क बढ़ाने की) से पहले होगी? उन्होंने कहा- नहीं
अमेरिका ने चेतावनी दी है कि दो मार्च तक दोनों देशों के बीच व्यापारिक मसलों को हल करने की दिशा में समझौता नहीं होने पर अमेरिका चीन की 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर देगा।