वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी को संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा का अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण की जरूरत पर जोर दिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने पेलोसी (78) की इस बेहतरीन उपलब्धि की सराहना की।
पेलोसी एक बार फिर इस पद का संभालने जा रही हैं। वह इससे पहले 2007-2011 के दौरान इस पद पर रह चुकी हैं।
ट्रंप ने गुरुवारों को संवाददाताओं के समक्ष कहा, हमें देश की सुरक्षा की जरूरत है।
इस दौरान उनके साथ नेशनल बॉर्डर पेट्रोल काउंसिल के अध्यक्ष ब्रैंडन जूड और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
अमेरिकी सरकार की कामबंदी गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रही। ट्रंप ने चेताते हुए कहा कि जब तक उन्हें अमेरिका, मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन मुहैया नहीं कराया जाएगा, तब तक कामकाज ठप रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि बीते सप्ताह उन्हें जिस तरह का समर्थन मिला है, उससे पहले उन्हें इस तरह का समर्थन कभी नहीं मिला।