वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में आपातकाल लागू करने के अपने प्रस्ताव के पक्ष में कहा कि उनको ड्रग, गिरोहों और लोगों के हमले स्वीकार्य नहीं हैं। बीबीसी की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के लिए वह आपातकाल की शक्ति का उपयोग करेंगे।
ट्रंप ने कहा, हमें दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस द्वारा दीवार के लिए धन देने से मना करने के बाद राष्ट्रपति की योजना की घोषणा की गई।
उधर, कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए धन प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल के राष्ट्रपति के प्रस्ताव के सार्वजनिक किए जाने पर ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा चलाने की घोषणा की है।
ट्रंप को पहले ही इस बात की आशंका थी कि इस प्रस्ताव के लिए उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है। इसलिए उन्होंने संभावना जताई कि आपात काल के आदेश पर कानूनी कार्रवाई होगी और उसका अंत सर्वोच्च न्यायालय में हो सकता है।