वाशिंगटन : अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की ओर से एक खूबसूरत पत्र मिला है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने व्टाइट हाउस से आयोवा के लिए रवाना होने से पहले प्रेस को बताया कि सोमवार को उन्हें किम की ओर से गर्मजोशी से भरपूर और बहुत अच्छा पत्र मिला है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि पत्र में क्या लिखा है।
ट्रंप ने किम के साथ अपने अच्छे संबंधों का जिक्र करने के साथ-साथ उत्तर कोरिया की जबरदस्त क्षमता को भी दोहराया।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर चर्चा करने के लिए जून के आखिर में जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करने वाले हैं।
ओर्टागस ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करने के दरवाजे खुले हैं।