वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह गृह मंत्रालय के नेतृत्व के लिए कार्यवाहक गृह मंत्री डेविड बर्नहार्ट को नामित करेंगे। ट्रंप ने सोमवार दोपहर ट्विटर पर लिखा, डेविड जब से आए हैं उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीनेट अगर डेविड (49) के नाम की मंजूरी देती है तो वह रयान जिंके का स्थान लेंगे जिन्होंने दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था।
ट्रंप ने अप्रैल 2017 में एजेंसी के उप मंत्री के लिए डेविड को नामित किया था और सीनेट ने कुछ महीनों बाद उनकी पुष्टि कर दी थी।
वहीं, ट्रप के निर्णय पर प्रतिक्रिया जताते हुए एक पर्यावरण संगठन फ्रेंड्स ऑफ द अर्थ ने सीनेट से जीवाश्म ईंधन लॉबिस्ट के रूप में डेविड बर्नहार्ट द्वारा किए गए कई अनैतिक कार्यो को उजागर करने का आग्रह किया है।
संगठन ने एक बयान में कहा, सीनेट को डेविड का नाम खारिज कर देना चाहिए क्योंकि वह निस्संदेह अपने जीवाश्म ईंधन उद्योगों के मित्रों को अमेरिकी नागरिकों और हमारे पर्यावरण के ऊपर रखेंगे।