प्रदीप शर्मा
सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक खास मुलाकात की। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति एक दूसरे से मिले तो दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को ना सिर्फ यहां मौजूद तमाम अतिथियों से रूबरू कराया। बल्कि रेड कार्पेट के बगल में देश की सांस्कृतिक विरासतों को प्रदर्शन कर रहे कलाकारों की जानकारी भी दी।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बाद अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने चरखा चलाया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। आश्रम से निकलने से पहले उन्होंने विजिटर्स बुक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संदेश लिखा। ट्रंप ने लिखा, ‘मेरे महान दोस्त प्रधानमंत्री मोदी का इस शानदार यात्रा के लिए शुक्रिया।’ हालांकि परंपरा यह रही है कि जब भी कोई हस्ती गांधी आश्रम आता है, तो वह महात्मा गांधी, उनके संघर्ष या उनकी शख्सियत के बारे में दो शब्द जरूर लिखता है, जोकि ट्रम्प ने ऐसा नहीं किया।
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने नमस्ते ट्रंप, नमस्ते ट्रंप, नमस्ते ट्रंप कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। उसके बाद स्टेडियम में मौजूद जनसैलाब से इंडिया यूएस फ्रेंडशिप के साथ लॉन्ग लिव का नारा लगवाया। प्रधानमंत्री ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रेजिडेंट ट्रंप बहुत बड़ा सोचते हैं, इसलिए अमेरिकी सपने को साकार करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन में भारत और अमेरिका का रिश्ता नए दौर में पहुंच गया है।
आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है। आज हम इतिहास में दोहराते हुए भी देख रहे हैं। पांच महीने पहले मैंने अपनी अमेरिकी यात्रा की शुरुआत ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम से की थी और आज मेरे दोस्त प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप अपनी ऐतिहासिक भारत यात्रा का आरंभ अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप से कर रहे हैं।
इतनी लंबी यात्रा के बाद भी सीधे साबरमती आश्रम गए और फिर यहां मोटेरा स्टेडियम में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी डिमॉक्रसी में आपका हृदय से बहुत-बहुत स्वागत है। भारत-अमेरिका का रिश्ता नए दौर में है। प्रेजिडेंट ट्रंप! आप जिस धरती पर हैं, वहां 5 हजार साल पुराना धौलाविरा रहा है और उतना ही पुराना सी पोर्ट लोथल भी रहा है। आप उस साबरमती के तट पर हैं जिसका भारत की आजादी में अहम स्थान रहा है।
आज आप विविधता से भरे उस भारत में हैं जहां सैकड़ों भाषाएं बोली जाती हैं, सैकड़ों तरह के परिधान हैं, सैकड़ों तरह के खान-पान हैं, अनेकों पंथ और समुदाय हैं। हमारी यह समृद्ध विविधता, विविधता में एकता भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का बहुत बड़ा आधार है। एक लैंड ऑफ दी फ्री है तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का गौरव है।
प्रेजिडेंट ट्रंप की लीडरशिप में भारत और अमेरिकी की दोस्ती और अधिक गहरी हुई है। इसलिए, प्रेजिडेंट ट्रंप की यह यात्रा भारत-और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है। एक ऐसा अध्याय जो अमेरिका और भारत के लिए प्रगति और समृद्धि का नया दस्तावेज बनेगा। फ्रेंड्स, प्रेजिडेंट बहुत बड़ा सोचते हैं और अमेरिकी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने जो कुछ किया है, दुनिया उससे भली भांति परिचित है। आज हम पूरे ट्रंप परिवार का विशेष अभिनंदन करते हैं।
भारत और अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया प्रेजिडेंट ट्रंप को सुनना चाहती है। मैं 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से प्रेजिडेंट ट्रंप निमंत्रित करता हूं।
नमस्ते इंडिया…मेरे लिए यह शानदार अनुभव है। मैं आप सबका धन्यवाद करता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के ये शब्द ही भारत में उनकी यात्रा की शुरुआत की कहानी बयां करने वाला है। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने अपने भाषण में आतंकवाद, आर्थिक रिश्तों और धार्मिक सहिष्णुता पर बात की। ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने बॉलीवुड, क्रिकेट पर भी बोला। ट्रंप ने कहा कि भारत हमेशा से उनके दिल में रहा है। मोटेरा में अपने स्वागत से गदगद नजर आ रहे ट्रंप ने कहा कि वह इस स्टेडियम में 1.25 लाख लोगों की मौजूदगी से गदगद हैं। उन्होंने कहा कि वह इस स्वागत को हमेशा के लिए याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से उनके दिल में रहा है।
ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी के चाय वाले से लेकर उनके देश के पीएम बनने को यादगार बताया। उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि जब पीएम मोदी छोटे थे तो उन्हें एक कैफिटेरिया में काम करना पड़ा। आज वह भारत से सफल नेता हैं। आपका देश बहुत अच्छा कर रहा है। हमें भारत पर गर्व है। करोड़ों लोगों ने आपको पिछले साल दोबारा सत्ता में लौटाया। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने लोगों के घर में बिजली पहुंचाई। लोगों को इंटरनेट से जोड़ा। हाइवे का निर्माण डबल किया है। मोदी कठोर मेनहत की मिसाल हैं।
ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी अच्छा मोलभाव करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कारोबारी रिश्तों की बात हो रही है लेकिन मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि मोदी अच्छे तोलमोल करने वाले शख्स हैं। फिर भी अमेरिका को उम्मीद है कि भारत से अच्छी डील होगी।
ट्रंप ने भारत की अनेकता में एकता की तारीफ करते हुए कहा कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन सभी सहिष्णुता के साथ रहते हैं। 100 से ज्यादा भाषाएं हैं। यही भारत को एक महान राष्ट्र बनाता है। आपकी एकता दुनिया में आपको महान बनाती है।
ट्रंप ने आपने भाषण में भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी रिश्तों की भी बात की। उन्होंने भारत को रक्षा के क्षेत्र में मदद का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास शानदार हथियार हैं। हम भारत को प्लेन, मिसाइल, रॉकेट, जहाज दे सकते हैं। इकॉनमी रिश्तों पर पीएम मोदी से हमारी बात होगी। मुझे उम्मीद है कि हम एक बेहतरीन डील पर पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने का वादा करते हुए पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करने को कहा। ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि उसकी जमीन से आतंकवाद को खत्म करना होगा। पाकिस्तान का जिक्र आते ही एक लाख से अधिक लोगों की तालियों से स्टेडियम गूंज उठा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की तरह उनका भी देश आतंकवाद का शिकार रहा है और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से निपटने के लिए भी साथ हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘भारत और अमेरिका दोनों ही अपने नागरिकों को इस्लामिक आतंकवाद से बचा रहे हैं। ट्रंप ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खात्मे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरे कार्यकाल में अमेरिका सैन्य शक्ति को आईएसआईएस के खिलाफ खुली छूट दी। आज आईएस का खलीफा मारा जा चुका है। राक्षस बगदादी मर चुका है।’