वाशिंगटन : दस्तावेज नहीं होने के कारण अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर जुदा कर दी गईं ग्वाटेमाला की मां और बेटी पांच फरवरी को स्टेट ऑफ द यूनियन कार्यक्रम में शामिल होंगी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन सुनेंगी। एक सीनेटर ने यह घोषणा की।
डेमोक्रेट सीनेटर जेफ मकर्ली ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, मैं स्टेट ऑफ द यूनियन में अल्बर्टिना और याकेलिन को अतिथि के रूप में ला रहा हूं, क्योंकि हमें इस क्रूर नीति के कारण होने वाली पीड़ा का गवाह बनना है और यह सुनिश्चित करने का संकल्प लेना है कि अमेरिका में ऐसा फिर कभी नहीं होगा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन द्वारा पिछले साल शुरू हुई जीरो-टॉलरेंस नीति देश में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले हर वयस्क के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाना सुनिश्चित करता है।
इस नीति के तहत जहां माता-पिता को जेल में डाल दिया जाता है, वहीं उनके बच्चों को हिरासत में लेकर अलग रखा जाता है, जिससे बच्चे अपने माता-पिता से बिछुड़ जाते हैं।
इस नीति के अंतर्गत करीब 3,000 बच्चे अपने माता-पिता से अलग हुए।
अल्बर्टिना कोंट्रेरास और उनमकी बेटी याकेलिन गार्सिया को 2018 की शुरुआत में सीमा पर अलग कर दिया गया और करीब दो महीनों तक दोनों को अलग रखा गया था।