लोकराज डेस्क
सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने स्वागत किया है. फैसले पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रंदीप सुरजेवाला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सत्य की जीत हुई. उन्होंने आगे कहा कि अपने चापलुसों द्वारा सीबीआई को फंसाने की मोदी सरकार की भयावह कोशिश को तगड़ा झटका लगा है. सुरजेवाला ने तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को उन षड्यंत्रकारी लोगों के मुंह पर तमाचे की तरह करार दिया है जो सीबीआई की स्वतंत्रता में आखिरी कील ठोंकना चाहते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने हमला करते हुए कहा कि सीवीसी मोदी सरकार के प्यादे की तरह काम नहीं कर सकती और अब ये सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में निष्पक्षता से काम करेगी. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पर संग्राम जारी है. छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, सीवीसी को नोटिस दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 नवंबर तय की है. सीबीसी को जांच पूरी करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया है और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये जांच एक रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कार्यभारी निदेशक नागेश्वर दत्त को लेकर कहा है कि वो नीतिगत फैसले नहीं ले सकते हैं।