लंदन : ब्रिटेन में मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी की सांसद जोअन रेयान ने नस्लवाद के मसले को लेकर पार्टी छोड़ दी है। लेबर पार्टी छोड़ने वाली वह आठवीं सांसद हैं।
मीडिया की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, जोअन रेयान का कहना है कि लेबर पार्टी यहूदी विरोधी नस्लवाद से ग्रस्त हो चुकी है।
इससे पहले सात सांसदों ने ब्रेक्सिट को लेकर पार्टी की नीति के कारण सोमवार को पार्टी से किनारा कर लिया था।
लेबर पार्टी छोड़ने वाले सात सांसदों में चुका उमुन्ना, लुसियाना बर्गर, क्रिस लेस्ली, अंगेला स्मिथ, माइक गेप्स, गेविन शुकर, एन कॉफी शामिल हैं।
इन्फीडल्ड नॉर्थ से सांसद रेयान निर्दलीय समूह के सांसद के तौर पर संसद में बैठेंगी।
उन्होंने मंगलवार की रात अपने इस्तीफे में कहा, मैं लेबर पार्टी की सदस्य के तौर पर नहीं रह सकती जबकि मैं बताना चाहती हूं कि मेरा मानना है कि जेरेमी कॉर्बाइन यहूदी विरोधी नश्लवाद और इजरायल को लेकर नफरत रखते हैं और इससे अब मेरी पूर्व पार्टी आक्रांत है।