लंदन : ब्रिटेन में शीर्षस्तर की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद बैठक से एक जानकारी लीक होने के मामले की जांच के बाद गेविन विलियंसन को रक्षा सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
बीबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे का उनकी क्षमताओं से विश्वास उठ गया है और अब उनके स्थान पर पेनी मोरडाउंट यह पद ग्रहण करेंगे।
इंग्लैंड के नए 5जी नेटवर्क को बनाने में सहायता करने के लिए हुआवेई को सीमित एक्सेस की मंजूरी देने की योजना की रिपोर्ट्स आने के बाद जांच हुई थी। साल 2017 से रक्षा सचिव के पद पर विलियंसन ने जानकारी लीक करने की बात को खारिज किया है।
मे ने बुधवार शाम विलियंसन से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनके पास जानकारी है जिसमें पुख्ता सबूत हैं कि उस जानकारी को अनाधिकृत रूप से लीक करने के लिए वे जिम्मेदार हैं।