देहरादून : फिल्मकार उमंग कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित अपनी आगामी बायोपिक के सिलसिले में उत्तरकाशी की यात्रा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उमंग इन दिनों अपनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के लिए लोकेशन्स का तलाश कर रहे हैं।
एक सूत्र ने कहा कि उत्तरकाशी में लोकेशन की तलाश के सिलसिले में ही उन्होंने रावत से मुलाकात की है। उमंग इस फिल्म पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। उन्होंने इस सिलसिले में हरसिल गांव का दौरा किया और वह नेलांग घाटी भी गए।
फिल्म की लोकेशन्स के चुनाव के लिए वह देशभर में कई जगहों का दौरा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है।