न्यूयॉर्क : निर्देशक उमेश शुक्ला लेखक अभिजात जोशी और सौम्या जोशी के साथ हाल ही में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे। ऋषि बीते साल से न्यूयॉर्क में अपना उपचार करा रहे हैं। उन्हें 102 नॉटआउट गैंग की संज्ञा देते हुए ऋषि ने ट्विटर पर नीतू, उमेश, अभिजात और सौम्या के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, ढेर सारा प्यार और स्नेह। उमेश शुक्ला, अभिजात जोशी, सौम्या जोशी के साथ हम। 102 नॉटआउट गैंग आपके स्नेह के लिए धन्यवाद, हम आपसे प्यार करते हैं।
शुक्ला, सौम्या और जोशी, ऋषि के साथ फिल्म 102 नॉटआउट में काम कर चुके हैं। ऋषि को खुश रखने के लिए हर दूसरे दिन उनके परिवार के लोग, दोस्त, फिल्म व व्यापार जगत के सेलीब्रिटीज उनसे मिलने जाते रहते हैं। इनमें करण जौहर, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास और अनुपम खेर भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार वह अब कैंसर मुक्त हो चुके हैं। अप्रैल में उनके भाई रणधीर कपूर ने कहा था कि ऋषि कुछ महीनों में घर वापस आ जाएंगे।