बाराबंकी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह और पांच अन्य पर स्नेहलता की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। राहुल की पत्नी स्नेहलता की रविवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई, जब वह अपने पति के साथ गांव जा रही थी।
राहुल ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी गांव जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोकी और स्नेहलता की गोली मारकर हत्या कर दी।
राहुल ने कहा कि बदमाशों ने उनके साथ लूट पाट की और जब स्नेहलता ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसे गोली मार दी।
इस दौरान जैसे ही स्नेहलता के परिवार वालों को इस बाबत सूचना मिली उन्होंने इस संदर्भ में फतेहपुर पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया। स्नेहलता के पिता राजकुमार ने आरोप लगाया कि राहुल ने दहेज के चलते अपनी पत्नी और उनकी बेटी की हत्या की है।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मायो मेडिकल कॉलेज में पढ़ा रही थी और उसे 28 हजार रुपये वेतन मिल रहा था। उसकी राहुल से शादी जनवरी 2019 में हुई थी। शादी के तुरंत बाद राहुल ने कार की मांग की।
अपनी शिकायत में स्नेहलता के पिता ने पूछा, क्यों वह मेरी बेटी को सुबह के तीन बजे गांव लेकर जा रहा था। मुझे तीन बजे पता चला कि मेरी बेटी की हत्या हो गई है। अगर मुझे समय पर सूचित कर दिया जाता, तो मैं उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाता।
पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें राहुल को भी आरोपी बनाया गया है। मामले में जांच जारी है।