चेन्नई : अभिनेता वरुण तेज ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें तेलुगू फिल्म जिगरठंडा के रीमेक में काम करने का प्रस्ताव मिला है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। कार्तिक सुब्बारजा निर्देशित 2014 की गैंगस्टर थ्रिलर फिल्म जिगरठंडा की कहानी एक गैंगस्टर और फिल्मकार के इर्द-गिर्द घूमती है।
जहां सिद्धार्थ ने फिल्मकार का किरदार निभाया था, वहीं बॉबी ने गैंगस्टर सिम्हा का किरदार निभाया था। वरुण तेज को सिम्हा का किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला है। हरीश शंकर फिल्म का निर्देशन करेंगे।
वरुण ने आईएएनएस से कहा, यह सच है कि निर्माताओं ने मुझे फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया है लेकिन मैंने आधिकारिक रूप से अभी तक इसे साइन नहीं किया है। मैं इस प्रस्ताव पर सच में विचार कर रहा हूं क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं।
अपनी पिछली तेलुगू फिल्म अंतरिक्षम में एस्ट्रोनॉट का किरदार निभाते नजर आए वरुण बेसब्री से तेलुगू कॉमेडी एफ-2 के इस सप्ताह रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।