बीजिंग : अमेरिका व चीन के अधिकारियों ने दोनों देशों के व्यापार मतभेदों को सुलझाने के लिए दो दिवसीय बैठक गुरुवार को शुरू की। इनके बीच के व्यापार युद्ध को खत्म करने के लिए तय की गई समय सीमा एक मार्च नजदीक आ रही है।
अगर दोनों पक्ष एक मार्च से पहले मतभेद सुलझाने में नाकाम रहते हैं तो अमेरिका 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी उत्पादों पर मौजूदा 10 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 25 फीसदी कर देगा। इस तरह विवाद अगले स्तर पर पहुंच जाएगा।
इसलिए चीन व अमेरिकी अधिकारी इस तरह की स्थिति को टालना चाहते हैं, जिसका वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर भी असर होगा। विशेषज्ञ इसे लेकर चिंतित हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेड रिप्रजेंटेटिव रॉबर्ट लाइथिजेर व अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्टीवेन म्नुचिन ने चीन के उप प्रधानमंत्री व व्यापार मामलों के प्रतिनिधि लिउ हे से मुलाकात की।
बातचीत के अंतिम दिन लाइथिजेर व म्नुचिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर सकते हैं।
हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर कुछ संतोषजनक हासिल होता है तो वह समय सीमा को बढ़ा सकते हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि इस बैठक में कोई समझौता होना मुश्किल लग रहा है।
–