न्यूयॉर्क : अमेरिकी सरकार का कामकाज अस्थायी रूप से फिर से शुरू करने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा और उम्मीद से ज्यादा कॉर्पोरेट अर्निग की रिपोर्ट से निवेशकों के बढ़े मनोबल के साथ अमेरिकी शेयर शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस 183.96 अंकों यानी 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 24,737.20 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 22.43 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 7,164.86 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 91.40 अंकों यानी 1.29 फीसदी की बढ़त के साथ 7,164.86 पर रहा।