वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सीरिया के हालात पर तुर्की के अपने समकक्ष के साथ टेलीफोन पर वार्ता की। विदेश विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक बयान के हवाले से बताया कि पोम्पियो और तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने सोमवार को सीरिया से अमेरिकी सेना की वापसी के हिस्से के रूप में अमेरिका-तुर्की संबंधों पर चर्चा की।
पोम्पियो ने तुर्की-सीरिया सीमा पर तुर्की की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं से निपटने को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराया और साथ ही कुर्द मिलिशिया का जिक्र करते हुए इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने में अमेरिका के साथ काम करने वाले बलों की सुरक्षा पर जोर दिया।
उत्तरी सीरिया में कुर्द मिलिशिया पर अमेरिका और तुर्की के बीच तनातनी रही है, जो आईएस विरोधी अभियान में अमेरिका का सहयोगी है लेकिन अंकारा द्वारा इसे आतंकवादी समूह के रूप में देखा जाता है।
अमेरिका ने पूर्वोत्तर सीरिया में 32 किलोमीटर दायरे में सुरक्षित क्षेत्र की स्थापना का प्रस्ताव किया है, जिसका तुर्की ने स्वागत किया है।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने सोमवार को स्पष्ट किया कि सुरक्षित क्षेत्र तुर्की के खिलाफ एक और नया आधार नहीं होना चाहिए और कहा कि इसका उद्देश्य आतंकवादी संगठनों को तुर्की की सीमा से दूर रखना होना चाहिए।