वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को चार महीने में वापिस बुलाने की योजना की खबर को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी सैनिकों को निर्धारित अवधि में वापस बुलाया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, यह सब निर्धारित समय में होगा। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कल यह कर रहा हूं।
ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी सेना को युद्धग्रस्त देश से 2,000 सैनिकों को वापिस बुलाने के लिए लगभग चार महीने का समय दिया गया है।
अमेरिकी मीडिया ने अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका सीरिया से सैनिकों की तेज और पूर्ण वापसी की योजना बना रहा है।
वहीं, ट्रंप ने पिछले सप्ताह खुद अपने ट्वीट में इससे उलट कहा था कि उनका देश सीरिया से सैनिकों को धीरे-धीरे वापस बुला रहा है।
वर्तमान में सीरिया में अमेरिका के दो हजार से अधिक सैनिक तैनात हैं।