वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अटार्नी जनरल पद पर नियुक्त विलियम बर्र ने कपोलकल्पित राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चा के बीच अपनी स्वतंत्रता को मंगलवार को रेखांकित किया, और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच पूरी किए जाने को बेहद जरूरी बताया।
सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष अपनी पहली सुनवाई के दौरान विशेष वकील रॉबर्ट मूलर का जिक्र करते हुए बर्र ने कहा, मेरी देखरेख में बॉब को उनका कार्य पूरा करने की अनुमति देनी होगी। रॉबर्ट मूलर ट्रंप के 2016 के चुनाव प्रचार अभियान व रूसी सरकार की दखल के कथित संबंधों की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बर्र ने कहा कि रूसी हस्तक्षेप की जांच पूरी होना बेहद जरूरी है।
बर्र ने लिखित टिप्पणी में कहा, मेरा मानना है कि यह हर किसी-राष्ट्रपति, कांग्रेस व सबसे महत्वपूर्ण अमेरिकी लोगों के हित में है कि विशेष वकील को उनका कार्य पूरा करने की अनुमति देकर इस मामले को सुलझा लिया जाए। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि यह संभव है कि मूलर की पूरी रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाए। ऐसा न्याय विभाग के आंतरिक नियम की वजह से है।