न्यूयॉर्क: अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबी) ने शुक्रवार को भारत के बजट का स्वागत किया और इसे दूरदर्शी और सुधार की मानसिकता वाला बताया।
यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा बिस्वाल ने कहा कि कई सेक्टर में एफडीआई को उदार बनाने और बीमा इंटरमीडियरीज के लिए 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी, और एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेश) निवेश सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव स्वागतयोग्य है।
बिस्वाल ने कहा कि इन कदमों का और किसानों की आयु दोगुनी करने के कदम ऐसे सुधार हैं, जिनका यूएसआईबीसी ने सक्रिय रूप से समर्थन किया है।
उन्होंने कहा, भारत को एक वैश्विक स्थान और उड्डयन हब में बदले जैसे लक्ष्य नई सरकार की दीर्घकालिक सोच को भी प्रदर्शित करते हैं।
उन्होंने भारतीयों को उभरते प्रौद्योगिक क्षेत्रों के लिए प्रशिक्षित किए जाने पर बजट में जोर देने की भी प्रशंसा की।
बिस्वाल ने कहा, यूएसआईबीसी के सदस्य डेटा एनलिटिक्स, एआई, और रोबोटिक्स सेक्टरों में रोजगार को ध्यान में रखते हुए भारतीयों को कुशल बनाने के लिए बजट में दिए गए जोर से प्रोत्साहित होंगे।
उन्होंने कहा, हमें यह देखकर अच्छा लगा कि 2019-2020 का बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक दूरदर्शी और सुधार की मानसिकता वाला दृष्टिकोण पेश करता है।
–