नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य शासन के बाहुबल मॉडल के अधीन है। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, यह भाजपा के बाहुबल वाले शासन के तहत कानून का राज है। जम्मू एवं कश्मीर के बाद, यह उत्तरप्रदेश है जो कि बाहुबल सरकार से पीड़ित है।
राज्य में मुठभेड़ में तथाकथित अपराधियों के मारे जाने का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, 16 माह में, उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा एनकाउंटर में 78 लोग मारे गए। यह भारत के संविधान के अंतर्गत कानून का राज है।