नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जो सरकारी आवास आवंटित होने वाला है, वह पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आवास था।
वाजपेयी वर्ष 2004 से लेकर पिछले साल निधन होने तक मध्य दिल्ली स्थित 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग में रहे। यही अब शाह का नया पता होगा। नए गृहमंत्री यहां स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा घेरे में होंगे।
एक सूत्र ने बताया, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का सरकारी बंगला गृहमंत्री को आवंटित किया गया है।
वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद वाजपेयी कृष्ण मेनन मार्ग स्थित इस बंगला में आए थे और वह यहां करीब 14 साल अपने परिवार के साथ रहे।
इससे पहले बतौर राज्यसभा सदस्य शाह को 11, अकबर रोड का आवास आवंटित किया गया था।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में मोदी के बाद शाह की सुरक्षा सबसे अहम मानी जाती है।