मुंबई : अभिनेता विजय वर्मा, जिन्होंने फिल्म गली बॉय में मोइन भाई के किरदार को निभाया था, वह ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे।
मॉनसून शूटऑउट, पिंक और रंगरेज जैसी फिल्मों में काम करने वाले विजय के लिए सुपर 30 की कहानी काफी आकर्षक रहा।
इस फिल्म की कहानी गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जो हर साल आर्थिक रूप से पिछड़े स्टूडेंट्स को आईआईटी-जेईई की तैयारी करवाते हैं।
फिल्म में ऋतिक, आनंद के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे। इसमें उनके साथ मुन्रल ठाकुर भी हैं। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और रिलायन्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।