मुंबई : रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, निर्देशक विकास बहल को रिलायंस एंटरटेनमेंट की आतंरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की ओर से क्लीन चिट दे दी गई है।
इस समिति ने फैंटम फिल्म्स के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच की थी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिवाशीष सरकार ने एक बयान में कहा, यह सच है कि आईसीसी ने विकास को दोषमुक्त कर दिया है।
क्वीन जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके विकास बहल पर साल 2015 में गोवा ट्रिप के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था।
एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि एक आतंरिक और एक बाहरी वकील के साथ मिलकर एक महिला समिति इस मामले की जांच कर रही थी।
इस क्लीन चिट ने बहल को ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 के निर्देशक के रूप में बहाल किया है। अगले सप्ताह इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा, जिसमें निर्देशक के रूप में विकास का नाम दिखाया जाएगा।