फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बेहटा गांव में मंगलवार को एक तालाब के किनारे किसी जानवर का मांस पाए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी। ग्रामीणों ने दावा किया कि गांव में गोहत्या की गई है और इसके बाद यह खबर फैल गई। इसके बाद विभिन्न गांवों के लोगों ने इकट्ठे होकर एक मदरसे में तोड़फोड़ कर दी और उसमें आग लगा दी।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि मुश्ताक और मुन्नू शाह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। क्षेत्र में तनाव फैल गया है और अतिरिक्त बल बुला लिया गया है।