लंदन : ब्रिटेन के सांसदों ने ब्रेक्सिट को स्थगित करने के एक प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है ताकि ब्रिटेन को बिना किसी समझौते के ईयू से अलग होने से बचाया जा सके।
बीबीसी की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रस्ताव लेबर पार्टी के सांसद युवेट कूपर ने पेश किया था, लेकिन उसे 23 वोटों से खारिज कर दिया गया।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ने अपने समझौते में कई संशोधन करने के प्रस्ताव सदन में पेश किए जिन्हें सांसदों का समर्थन मिल गया है।
सांसदों ने मे की ब्रेक्जिट योजना में आयरिश बैकस्टॉप के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया है।
टेरीजा मे ने सांसदों से अपील की थी कि वे उन्हें यूरोपीय संघ के साथ फिर से समझौता करने का मौका दें। संसद ने उन्हें ये मौका दे दिया है।