लॉस एंजेलिस : कनाडाई अभिनेत्री एलेन पेज खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि जब वह समलैंगिक महिला के रूप में खुद को दबा हुआ व हीन महसूस करती थीं तब उन्होंने थेरेपिस्ट की मदद ली।
पेज ने गे टाइम्स मैगजीन को बताया, कई सुपरहीरो की कहानियां खासकर इस शो (द अम्ब्रेला अकेडमी) में काफी हद तक खुद को बाहरी महसूस करने और फिर खुद की शक्ति को तलाशने के सफर के बारे में है। मुझे लगता है कि एलजीबीटीक्यू समुदाय के कई लोग इससे जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वान्या (उनका किरदार) कुछ ऐसा ही अनुभव करती है। अभिनेत्री ने कहा, मेरे लिए, मैं जब जिंदगी में इस तरह के अनुभव से गुजर रही थी तो मैं खुशकिस्मत रही कि मैं थेरेपिस्ट के पास जा सकी। फिल्म इन्सेप्शन की अभिनेत्री शो में अभिनेता रॉबर्ट शीहान के साथ हैं जो समलैंगिक के किरदार में हैं।