मैनचेस्टर : खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के गोलकपीर डेविड डे गिया को लेकर मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर ने कहा कि वह हर्डसफील्ड के खिलाफ अगले मैच में शुरुआती-11 खिलाड़ियों में शामिल होंगे।
युनाइटेड की टीम रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में हर्डसफील्ड कर सामना करेगी। हर्डसफील्ड पहले ही ईपीएल से रेलिगेट हो चुकी है और सम्मान बचाने के लिए इस मैच में उतरेगी।
कई खराब प्रदर्शन के चलते टीम में डे गिया की जगह पर सवाल उठे, लेकिन नंबर-2 सर्जियो रोमेरो के चोटिल होने के कारण स्पेनिश गोलकीपर के मुकाबले में खेलने की पूरी संभावना है।
ईएसपीएन ने सोलशाएर के हवाले से बताया, वह (डे गिया) खेलेंगे। सर्जियो चोटिल हैं इसलिए ट्रेनिंग नहीं की। उनके घुटनों में चोट लगी है।
सोलशाएर ने कहा, डेविड आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और आने वाले दो मुकाबलों के लिए उत्सुक हैं। वह साबित करना चाहते हैं कि वह कितने अच्छे गोलकीपर हैं। उन्हें खुद पर भरोसा है।