माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन भारत के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में लगातार हार से निराश हैं।
भारत ने शनिवार को यहां खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
विलियमसन ने मैच के बाद कहा, यह निराशाजनक है। हम जिस तरह से हार रहे हैं, वह चिंताजनक है। भारत को जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। 324 का स्कोर काफी अच्छा है। बल्लेबाज के दौरान हमने इक्का-दुक्का मौकों पर संघर्ष दिखाया था लेकिन उसे जारी नहीं रख सके।
विलियमसन ने कहा, हमें इस मैच से कुछ सकारात्मक लेते हुए अगले मैच की ओर जाना होगा। हमें परिणाम से परेशान होने की जरूरत नहीं। हमें अगले मैच पर ध्यान लगाना होगा।
–