लंदन : स्विट्जरलैंड के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए तीसरे दौर में जगह बना ली है, लेकिन क्रोएशिया के मारिन सिलिक उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर ने दूसरे दौर के मैच में ग्रेट ब्रिटेन के जे क्लार्क को मात दी। वर्ल्ड नंबर-18 सिलिक को पुर्तगाल के जोआओ साउसा ने शिकस्त दे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
फेडरर ने एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में क्लार्क को 6-1, 7-6 (7-3), 6-2 से मात दी।
साउसा ने 6-4, 6-4, 6-4 से सिलिक को हरा तीसरे दौर में प्रवेश किया।
महिला एकल वर्ग में ग्रेट ब्रिटेन की योहाना कोंटा ने भी दूसरे दौर में जीत हासिल कर तीसरे दौर में कदम रखा। कोंटा ने चेक गणराज्य की कैटरिना सिनिकोवा को 6-3, 6-4 से हराया।