लॉस एंजेलिस : गेम्स ऑफ थ्रोन्स की अभिनेत्री लेना हीडे को लगता है कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन के साथ यौन संबंध बनाने से इनकार का उनके करियर पर पूरे एक दशक तक प्रभाव पड़ा।
मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, संडे टाइम्स कल्चर सेक्शन के साथ साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म निर्माता के साथ यौन संबंध बनाने से इनकार करने के बाद उन्हें मिरामैक्स की तरफ से कोई काम नहीं दिया गया जो विंस्टीन की अत्यधिक प्रभावशाली फिल्म निर्माण कंपनी है।
उन्होंने कहा, विंस्टीन का असली चेहरा सामने आने के बाद अब मुझे अहसास हो रहा है कि शायद इसकी वजह से मेरे करियर का एक दशक प्रभावित हुआ। उस घटना से पहले मैंने मिरामैक्स के साथ दो परियोजनाओं में काम किया लेकिन फिर मुझे कोई काम नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने कभी मिरामैक्स की किसी फिल्म में काम नहीं किया।