लोकराज डेस्क
मारक क्षमता से युक्त राफेल जेट विमान का पहला बैच बुधवार को अंबाला में वायुसेना के एयरबेस पहुंच गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुधवार को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पांच राफेल जेट के पहले बैच को हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लैंड करते हुए दिखाया गया है. ये राफेल जेट फ्रांस से लगभग 7,000 किमी की दूरी तय करने के बाद यहां पहुंचे हैं. 27 सेकंड का यह वीडियो रनवे के एक शॉट के साथ शुरू होता है. बैकग्राउंड में राफेल जेट की ‘गरजदार’ आवाज सुनाई दे रही है. कुछ सेकंड में ही राफेल फोकस में नजर आता है, किसी बड़े पंछी की तरह ये एयरबेस पर बेहद शानदार तरीके से लैंड करता है।
फ्रांस से भारत को मिले राफेल फाइटर जेट्स के पहले बैच ने सोमवार को भारत के लिए उड़ान भरी थी. अपनी खासियतों के चलते राफेल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फाइटर जेट में शुमार किया जा जाता है और भारतीय वायुसेना के साथ जुड़ने से हमारी मारक क्षमता में कई गुना इजाफा हो जाएगा .रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करके पांचों राफेल जेट के अंबाला पहुंचने की जानकारी दी थी. राजनाथ ने राफेल के लिए Bird शब्द यूज करते हुए अपने शुरुआती ट्वीट में लिखा था- Bird अंबाला में सुरक्षित रूप से उतर गए हैं. भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना हमारे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है.ये मल्टीरोल विमान की क्षमताओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।
5 राफेल लड़ाकू विमानों के पहले बैच के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वागत में ट्वीट किया है। प्रधानमंत्री ने अंबाला में राफेल के टच डाउन का वीडियो शेयर करते हुए संस्कृत में ट्वीट किया कि राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य, व्रत या यज्ञ नहीं होता। उन्होंने इंडियन एयर फोर्स के आदर्श वाक्य ‘नभः सदृशं दीप्तम्’ के साथ स्वागतम् भी लिखा।