मर्सिया (स्पेन) : भारतीय महिला हॉकी टीम और स्पेन के बीच खेला गया दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर ने और स्पेन के लिए मारिया टोस्ट ने गोल किया। भारत को स्पेन दौरे पर खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
पिछले मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम ने स्पेन को मजबूत टक्कर दी। लेकिन 30 मिनटों तक चले पहले हाफ के मैच में इसे सफलता नहीं मिली। हालांकि, उसने प्रतिद्वंद्वी टीम को भी गोल नहीं करने दिया।
इसके बाद, दूसरे हाफ की शुरुआत के कुछ मिनटों बाद गुरजीत (43वें मिनट) ने गोल कर भारतीय टीम का खाता खोला और उसे 1-0 की बढ़त दी।
भारत की इस बढ़त को स्पेन ने ज्यादा देर तक बने नहीं रहने दिया। 49वें मिनट में मारिया के गोल से मेजबान टीम ने स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
मैच के तय समय की समाप्ति तक दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रहीं लेकिन किसी को भी सफलता हासिल नहीं हुई और ऐसे में यह मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।