कुशीनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ रविवार को यहां अचानक जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा मरीजों से हालचाल भी लिया। उनके साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी थे।
मुख्यमंत्री योगी यहां अधिकारियों संग समीक्षा बैठक के लिए आए थे। अधिकारी इस तैयारी में थे कि वह यहां हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में पहुंचेंगे। लेकिन जब अधिकारियों ने उनसे मीटिंग हाल के रास्ते की ओर ले जाने की बात की तो उन्होंने कहा कि पहले वह संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
योगी अस्पताल में सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और मरीजों के एक-एक बेड तक जाकर उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने जिला अस्पताल में टीम के साथ आईसीयू वार्ड और जेई वार्ड सहित अन्य कई वार्डो का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के एईएस वार्ड व आईसीयू में भर्ती मासूमों के इलाज व स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश जिम्मेदारों को दिया। एईएस वार्ड के दोनों केबिनों में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने भर्ती सभी 12 बच्चों के अभिभावकों से बच्चों के इलाज के बारे में पूछा। अस्पताल से मिल रहीं दवाओं व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। यह भी पूछा कि मरीज कब से भर्ती हैं और हालत में सुधार हो रहा है या नहीं? इसके बाद मुख्यमंत्री आईसीयू वार्ड में पहुंचे। 10 बेड के आईसीयू में सात बच्चे भर्ती मिले।
मुख्यमंत्री ने इस वार्ड में भर्ती 14 वर्षीय अनीता के स्वास्थ्य के बारे में तो पूछा ही, उन्होंने उसकी पढ़ाई के बारे में भी पूछा। बाकी बच्चों के तीमारदारों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। उन्होंने चिकित्सालय की साफ -सफाई की व्यवस्था को भी देखा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और इसमें कोई खामी मिली तो ठीक नहीं होगा।
योगी आदित्यनाथ प्रदेश में अब विकास कार्य के साथ ही कानून-व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। जिलों में समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां चल रहे विकास कार्यो की प्रगति का भी आंकलन कर रहे हैं।