पणजी: पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व अब शिरोडा विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुभाष शिरोडकर और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश महासचिव व उत्तरी गोवा लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रदीप पडगांवकर ने बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया।
शिरोडकर 2017 राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर निर्वाचित हुए थे लेकिन 2018 में वह भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके कारण शिरोडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की जरूरत आन पड़ी।
उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद शिरोडकर ने कहा, भाजपा के साथ मैं शिरोडा क्षेत्र में विकास के विजन को आगे ले जाऊंगा, जिसकी नींव दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रखी थी।
उन्हें कांग्रेस के महादेव नाइक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दीपक धावलिकर और गोवा सुरक्षा मंच के संतोष सतारकर से कड़ी चुनौती मिल रही है।
पूर्व पत्रकार और आप महासचिव प्रदीप पडगांवकर ने भी बुधवार को उत्तरी गोवा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
पडगांवकर ने संवाददाताओं को बताया, गोवा के लोग अक्षम सांसदों और भ्रष्ट राजनीति से तंग आ चुके हैं, जिसके कारण ही गोवा में आप के समर्थन में लहर चल रही है।
23 अप्रैल को गोवा में दो लोकसभा सीटों और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
–